झारखंड : भारत-पाक सीमा पर विस्फोट में झारखंड के रहनेवाले BSF जवान संदीप सिंह शहीद

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: जिले के टुंडी प्रखंड स्थित मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरक गांव निवासी बीएसएफ (BSF) जवान संदीप सिंह राजस्थान के जैसलमेर में शहीद हो गया।

बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सेना की किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार का गोला विस्फोट हो गया।

इसमें बीएसएफ जवान संदीप सिंह शहीद हो गया। इधर, संदीप सिंह की शहादत की सूचना मिलने के बाद से जवान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। टुंडी इलाके में मातम का माहौल है।

चतरा में संदीप की हुई शादी, डेढ़ साल की है एक बच्ची

हादसे में शहीद बीसीएफ जवान संदीप सिंह धनबाद के टुंडी प्रखंड के मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरककला गांव के रहने वाले थे।

मई 2017 में उनकी शादी गोड्डा के पोड़ेयाहाट के गांव चतरा में हुई। उनकी एक तीन साल की बच्ची सौम्या सिंह है।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की सूचना बीएसएफ के पदाधिकारियों ने सुबह दूरभाष पर घर के लोगो को दी। घटना के बाद उनके टुंडी निवास पर मातम पसरा हुआ है।

बताया जा रहा है कि संदीप सिंह बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) में राजस्थान के जैसलमेर में पोस्टेड थे। वर्ष 2017 में संदीप की शादी हुई थी। उनकी डेढ़ साल की एक बच्ची है। घटना के बाद उनके घर समेत पूरे टुंडी में गम का माहौल है।

इलाज के दाैरान चिकित्सकों ने संदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया

किशनगढ़ फायरिंग रेंज भारत-पाक बॉर्डर पर तनोत के पास स्थित है। यहां लगातार अभ्यास चलता रहता है। रविवार को भी बीएसएफ के जवान नियमित अभ्यास में जुटे हुये थे। इसी दौरान सुबह यह हादसा हो गया।

हादसा होते ही वहां एकबारगी अफरातफरी मच गई और घायल जवानों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया और वहां उनका इलाज शुरू किया गया। इलाज के दाैरान चिकित्सकों ने संदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया।

Share This Article