BSF के जवानों ने सीमा पार कर रहे पाक घुसपैठिएं को मार गिराया

Central Desk
1 Min Read

श्रीगंगानगर : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF ) ने अनूपगढ़ में भारत-पाक की अंतरराष्ट्रीय सीमा की कैलाश चौकी पर पाकिस्तान घुसपैठिएं को मार गिराया। घटना बीओपी से 500 मीटर दूर पिल्लर नम्बर 368/1 के पास की है।

बीएसएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। पाक घुसपैठिये के शव से पाक करेंसी के 10 रुपए मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक, अनूपगढ में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की कैलाश चौकी पर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश करने पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गोली मार दी, जिससे वह वहीं पर ढेर हो गया।

दरअसल कल शाम करीब साढे सात बजे कैलाश चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों द्वारा पिल्लर नम्बर 368/1 के पास बीएस बाड के पास पाकिस्तानी घुसपैठिये की हलचल देखी।

इस पर बीएसएफ जवानों द्वारा उसे ललकारा गया और सरेंडर करने की चेतावनी दी गई, लेकिन घुसपैठिया वापस पाकिस्तान की तरफ भागने लगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस पर बीएसएफ जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी और पाकिस्तानी घुसपैठिये को मौके पर ही ढेर कर दिया।

घटना के बाद से ही रात भर बीएसएफ और पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी रहा।

Share This Article