BSNL Recharge Plan: BSNL ग्राहकों को BSNL 107 रुपये में 35 दिनों का प्लान ऑफर (BSNL Offer) कर रहा है। BSNL का 35 दिनों का रिचार्ज प्लान 107 रुपये का है।
ये प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट हैं जिनके पास BSNL की दूसरी Sim है और वह नंबर को चालू रखने के लिए सस्ता प्लान देख रहे हैं।
BSNL का प्लान किनके लिए है बेस्ट
BSNL के ग्राहक जो भी लोग कम पैसे में Sim को एक्टिव रखने के लिए प्लान तलाश रहे हैं ये प्लान उन लोगों के काम आएगा। इस प्लान में 200 मिनट की Calling मुफ्त मिलती है।
ये प्लान आपनी सिम को 35 दिनों के लिए एक्टिव रखेगा। यही इस प्लान की खासियत है। अगर आप अपने लिए सस्ते प्लान और थोड़े डेटा के साथ देख रहे हैं तो ये प्लान आपकी मदद कर सकता है।
BSNL का 107 रुपये का प्लान
BSNL के 107 रुपये वाले प्लान की Validity 35 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को 3GB डेटा मिलता है। इस प्लान की खासियत है कि ये प्लान BSNL के सबसे सस्ते प्लान में से एक है।
Data limit खत्म होने के बाद इसकी स्पीड लिमिट घटकर 40kbps की हो जाती है। ये प्लान एक महीने से ज्यादा की Validity देता है। इस प्लान में यूजर्स को 200 मिनट Free Voice Call की सर्विस मिलेगी। साथ ही 35 दिन तक बीएसएनएल ट्यून्स की सर्विस (BSNL Tunes Service) भी इस प्लान में मिलेगी।