नई दिल्ली: सोमवार को पेश केंद्रीय बजट 2021-22 में स्वास्थ्य़ सेक्टर पर खासा जोर है। स्वास्थ्य बजट में 135 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना संक्रमण के प्रबंधन और नियंत्रण के लिए कोरोना की वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए।
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि पीएम आत्मनिर्भर स्व्स्थ्य भारत योजना पर 64,180 करोड़ रुपये खर्च का प्रस्ताव है और इस साल मिशन पोषण 2.0 की होगी शुरुआत होगी।
वित्त मंत्री ने सोमवार को संसद में कहा कि वैक्सीन के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो और आवंटित किया जाएगा।
इस दौरान वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि साल 2021-22 के लिए स्वास्थ्य सेक्टर को 2.38 लाख रुपये आवंटित होंगे। ऐसे में स्वास्थ्य बजट पिछले साल के मुकाबले 135 फीसदी बढ़ गया।