नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी वर्ष विधानसभा के चुनाव वाले राज्यों के लिए विशेष सड़क परियोजनाओं की घोषणा की है।
अपने बजट भाषण में वित्तमंत्री ने बताया कि तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और असम के लिए विशेष हाईवे परियोजनाएं लाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि सबसे अधिक 3500 किलोमीटर का अतिरिक्त हाईवे का निर्माण तमिलनाडु में किया जाएगा, इस पर लगभग एक लाख तीन हजार करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है।
वित्तमंत्री ने कहा कि केरल में अतिरिक्त 1100 किलोमीटर हाईवे के निर्माण पर 65 हजार करोड़, पश्चिम बंगाल में 675 किलोमीटर अतिरिक्त हाईवे के निर्माण पर 25 हजार करोड़ और असम में 1300 किलोमीटर के अतिरिक्त हाईवे के निर्माण पर 34 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त सड़क व परिवहन मंत्रालय के लिए भी एक लाख 18 हजार करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है।