Budget 2025 : निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू, जानें अबतक के बड़े ऐलान

Newswrap
3 Min Read

Union Budget 2025 : वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman देश का आम Budget पेश कर रही है। इसमें कुछ बड़े ऐलान की उम्मीद की जा रही है। आम लोगों को इस Budget का ब्रेसब्री से इंतजार था। इस बार ऐसा लग रहा है कि सरकार महंगाई और Tax के मोर्चे पर लोगों को कई बड़ी राहते देने का ऐलान कर सकती है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ”हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 सालों के हमारे विकास Tax Record और संरचनात्मक सुधारों ने दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया है। इस दौरान भारत की क्षमता और क्षमता में विश्वास बढ़ा है। हम अगले 5 सालों को सबका विकास हासिल करने और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखें।”

नए इनकम टैक्स बिल को लेकर बड़ा ऐलान

नए इनकम टैक्स बिल को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बजट पेश करने के दौरान कहा कि अगले हफ्ते नया बिल आएगा।

बजट में निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान

MSME के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़
Dairy और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन
Assam के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा
Startup के लिए 10 हजार करोड़ का फंड
– लेदर Scheme से 22 लाख लोगों को रोजगार
– भारत को खिलौना Hub बनाएंगे
– खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना का निर्माण

पर्यटन को लेकर बड़ा ऐलान

लंबे समय से अटके 50 हजार मकान बनाए जाएंगे। 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा। 100 नए शहर उड़ान योजना से जुड़ेंगे। मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। वीजा नियमों में ढील दी जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बिहार में 3 नए एयरपोर्ट

रिसर्च के लिए 20 हजार करोड़ का ऐलान। बिहार में 3 नए एयरपोर्ट बनेंगे। ज्ञान भारतम मिशन की शुरुआत होगी।

अस्पतालों में कैंसर सेंटर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सभी जिला अस्पतालों में कैंसर सेंटर खोले जाएंगे।

फुटवियर के लिए योजना तैयार

वित्त मंत्री ने कहा कि भारत के फुटवियर और लेदर क्षेत्र के लिए सहायता के अलावा बिना लेदर वाले फुटवियर के लिए योजना है। 22 लाख रोजगार और 4 लाख करोड़ का कारोबार और 1।1 लाख करोड़ से ज्यादा निर्यात की उम्मीद है।

Share This Article