कांग्रेस की नजर में बजट ‘निराशाजनक’, निजीकरण की राह पकड़ने की दिखी झलक

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: कांग्रेस ने केंद्रीय आम बजट को निराशाजनक बताया है।

उसका कहना है कि इस बार का बजट साधारण और निजीकरण की राह पकड़ने वाला है। इसमें आम जनता को राहत पहुंचाने जैसा कुछ भी नहीं।

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “हमें उम्मीद थी कि असाधारण स्थिति में जब बजट पेश होगा तो इसमें असाधरण कदम उठाने की झलक मिलेगी, लेकिन सरकार असाधारण स्थिति में बड़े साधारण और निजीकरण की राह पकड़ कर खुद को बचाना चाहती है।”

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा, “वित्तमंत्री के भाषण में इसका कोई जिक्र ही नहीं हुआ कि जीडीपी में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट है। 1991 के बाद से यह सबसे बड़ा संकट है।”

उन्होंने कहा कि देश की संपत्तियों को बेचने के अलावा बजट में कोई मुख्य ध्यान नहीं दिया गया। बजट की मुख्य बात यह है कि इसमें अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के बजाय देश की बहुमूल्य संपत्तियों को बेचने पर जोर दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तो बजट पेश होने के बाद ट्वीट कर भाजपा सरकार की तुलना ‘मोटर मैकेनिक’ से की।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”भाजपा की ये सरकार मुझे उस गैराज मैकेनिक की याद दिलाती है, जो अपने ग्राहक से कहता है- मैं आपकी गाड़ी के ब्रेक ठीक नहीं कर पाया, इसलिए मैंने इसका हॉर्न तेज कर दिया है।”

Share This Article