रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने विधानसभा में वित्त मंत्री की ओर से पेश किये गये वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को कोरोना की तरह त्रासदी से भरा बताया है।
उन्होंने गुरुवार को बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोरोना की त्रासदी से दो वर्ष बहुत निराशाजनक स्थिति में गुजरा। उसमें यह बजट और भी निराशाजनक एवं त्रासदी से भरा है।
आम लोगों को कुछ नहीं मिला। किसान मुंह देखते रह गए। उन्होंने कहा कि गरीब गुरबा और आदिवासियों की बात करने वाली सरकार ने इन वर्गों को कुछ नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि बजट में जन अपेक्षाओं का गला घोंटा गया है। बजट में विकास के नाम पर ढोंग रचा गया है। तबाह हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने कोई योजना नही बनाई गई है।
बजट में औद्योगिक विकास पर कोई चर्चा नहीं की गयी है। उद्योग एवं कृषि विकास क्षेत्र में विकास के लिए सरकार के पास कोई रोड मैप एवं रुचि बजट में नहीं दिखी।