रांची: BJP प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश (MP Deepak Prakash) ने झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) की ओर से पेश किया गया बजट लूट का बजट है।
उन्होंने कहा कि बजट (Budget) का अवलोकन करने से साफ प्रतीत होता है कि यह बजट राज्य को लूटने के लिए तैयार किया गया है। यह बजट दिशाहीन बजट है।
होना चाहिए था Basic Infrastructure को मजबूत करने वाला बजट
प्रकाश शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब तक राज्य में भ्रष्टाचार (Corruption) पर अंकुश नही लगेगा तब तक झारखंड का भला नहीं होने वाला है।
उन्होंने राज्य सरकार की विज़न पर प्रश्नचिन्ह (Question Mark) लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार बजट तो बनाती है लेकिन उसे धरातल पर उतार नही पाती है।
उन्होंने कहा कि राज्य का बजट गांव, किसान, मजदूर जो आवश्यक चीजों से वंचित है उन्हें केंद्र बिंदु में रखकर बनाया जाना चाहिए था। राज्य के आधारभूत संरचना (Basic Infrastructure) को मजबूत करने वाला बजट होना चाहिए था।
आयुष्मान योजना आज झारखंड में फेल है
उन्होंने कहा कि पिछले बजट का आकार एक लाख करोड़ का था लेकिन सरकार उस बजट में से मात्र 44 प्रतिशत ही खर्च कर पाई। यह सरकार की कथनी और करनी को उजागर करने के लिए काफी है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को हर क्षेत्र में विफल करार देते हुए कहा कि राज्य सरकार माल महाराज का और मिर्जा खेले होली (Holi) वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) का नाम बदलकर मुख्यमंत्री (CM) ने अपने नाम पर किया लेकिन प्राइवेट अस्पतालों को पैसा नहीं दे रही है। नतीजा आयुष्मान योजना आज झारखंड में फेल है।
हर घर नल से जल योजना झारखंड में पूरी तरह से फेल हो चुका है। राज्य के 61 लाख परिवारों में से मात्र 19 लाख परिवार को ही कनेक्शन (Connection) दिया गया है लेकिन जल अभी तक नहीं मिला है।