पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए पेश किया गया बजट: सुप्रियो भट्टाचार्य

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कहा है कि भारत सरकार की ओर से पेश आम बजट जनता के अरमानों पर पानी फेरने वाला है।

झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि आसन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए पेश किया गया बजट जो न केवल निंदनीय है बल्कि भारत के संकीर्ण राजनीतिक एवं सत्ता लोलुपता को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, आसाम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी राज्यों के विधानसभा वोट के लिए उन राज्यों में राजमार्ग एवं सड़क जो कि लोगों के टोल के पैसों से वसूला जाएगा की घोषणा कर वित्त मंत्री ने अपनी असीम योग्यता का परिचय दिया है।

झामुमो महासचिव और प्रवक्ता विनोद कुमार पांडे ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा देश के समक्ष वित्त वर्ष के लिए बजट पेश किया गया है।

केंद्र सरकार द्वारा लगातार कहा जा रहा था कि यह सरकार गांव, गरीब और किसानों की है लेकिन इस बजट में नए गांव के लिए कोई योजना है न गरीबों के लिए कोई राहत या केंद्र सरकार के गलत नीति निर्धारण के कारण सड़क पर अपने हक के लिए लड़ रहे किसानों के लिए कोई राहत दिखाई देती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं में कमी की गई साथ ही मनरेगा आवंटन में भी कमी की गई है।

Share This Article