Budget session of Jharkhand Assembly: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई।
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी सभा पटल पर रखी।
इस पर 28 फरवरी को वाद-विवाद और मतदान के बाद विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा। इसके बाद 2 मार्च तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी।
3 मार्च को वित्त मंत्री सदन में बजट 2024-25 पेश करेंगे।
बालू मुद्दे पर विपक्ष ने किया हंगामा
द्वितीय पाली में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार जाति-धर्म से ऊपर उठकर सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
इस बीच विपक्ष ने बालू घोटाले के मुद्दे पर जवाब देने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
CM ने विपक्ष को बताया निक्कमा
हंगामे के बीच मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अब दबंगई नहीं चलेगी, सूर्यास्त हो गया है।
आगे आपकी मुसीबतें और बढ़ेंगी।’ उन्होंने विपक्ष को निक्कमा बताते हुए कहा कि उनकी सरकार जनहित के कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है।
वॉक आउट के बाद सदन स्थगित
मुख्यमंत्री के बयान पर भाजपा विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई और सदन से वॉक आउट कर दिया।
भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। अब 3 मार्च को वित्त मंत्री सदन में बजट पेश करेंगे।