रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के बाद होगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

News Desk
2 Min Read
#image_title

रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) का बजट सत्र (Budget Session) रामगढ़ विधानसभा (Ramgarh assembly) उपचुनाव के बाद होगा।

साथ ही होली से पहले सरकार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट (Budget) पेश करेगी। 3-4 मार्च को सदन में सरकार बजट पेश कर सकती है।

बजट सत्र को लेकर तैयारी शुरू है। विभागों द्वारा अपनी-अपनी मांग को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उम्मीद है कि आर्थिक विशेषज्ञों (Economic Experts) की बैठक के बाद इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

उसके बाद सरकार के शीर्ष स्तर पर बजट में अपनी प्राथमिकताओं और जन योजनाओं (Plans) को शामिल किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होने के बाद राज्य सरकार फरवरी में ही विधानसभा (Assembly) का बजट सत्र आहूत करने का मन बना रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पर रामगढ़ उप चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य सरकार ने अपनी योजना को बदलने का फैसला किया। बता दें कि 27 फरवरी को उप चुनाव है और 1 मार्च को मतगणना है।

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के बाद होगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र- Budget session of Jharkhand Assembly will be held after Ramgarh assembly by-election

वर्ष 2022 में भी 3 मार्च को पेश हुआ था राज्य का बजट

हेमंत सोरेन सरकार ने वर्ष 2022 के बजट सत्र में तीन मार्च को ही अपना बजट पेश किया था। पिछले वर्ष 25 फरवरी से 25 मार्च तक बजट सत्र का आयोजन हुआ था। इसमें कुल 17 कार्य दिवस थे। इस वर्ष भी लगभग एक महीने तक ही बजट सत्र (Budget Session) बुलाये जाने की संभावना है और कार्य दिवस भी लगभग 16-17 दिन ही हो सकते हैं।

Share This Article