संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: MP का बजट सत्र (Budget Session) 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और बजट (Budget) 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।

सत्र का समापन छह अप्रैल को होगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने ट्विट कर कहा, MP का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 27 बैठकों के साथ 6 अप्रैल तक चलेगा।

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू

14 फरवरी से 12 मार्च तक रहेगा अवकास

बजट सत्र, 2023 के दौरान 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश (Holiday) रहेगा, ताकि विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों की जांच कर सकें और अपने मंत्रालयों/विभागों से संबंधित रिपोर्ट (Report) तैयार कर सकें।

मौजूदा सरकार का यह आखिरी Budget Session होगा, क्योंकि 2024 में आम चुनाव होने हैं, इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि केंद्र नागरिकों के लिए बड़ी योजनाओं की घोषणा की जा सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article