रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ बजट नहीं, राज्य के सवा तीन करोड़ जनता का भविष्य है।
झारखंड के वीर शहीदों के सपनों को गढ़ने वाला भविष्य है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार का संकल्प हैं कि राज्य के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सेवा करना।
इस बार स्वास्थ्य विभाग के बजट में 27 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। हम इस बार अपने स्वास्थ्य संस्थाओं को आधारभूत सुविधाओं से लैस करेंगे।