रांची: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि गांव, गरीब किसान, नौजवान, महिलाओं एवं आम जनता को केन्द्र बिन्दु मानकर पेश किया गया विकासोन्मुख बजट मील का पत्थर साबित होगा।
वैश्विक महामारी कोरोना से उबरने के बाद झारखंड की जनता से किये गये चुनाव के पूर्व वायदों को गति देने की दिशा में यह बजट कारगर साबित होने वाला है।
ठाकुर ने गुरुवार को बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें सभी का ख्याल रखा गया है। इसके लिए प्रावधान के लिए वित्त मंत्री और राज्य के युवा तथा दूरदर्शी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हार्दिक बधाई है।
इस बजट में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ-साथ ईज ऑफ लिविंग के तहत प्रावधान अपने आप में सरकार के स्पष्ट इरादों की झलक है। राज्य में पहले से ही सरकार के द्वारा जनता के हित में जीवन और जीविका का ख्याल रहते हुए कई कार्यक्रम और योजनाएं चलायी जा रही है। यह बजट उन सारी योजनाओं को गति देने का काम करेगा।