रांची: बुढ़मू थाना (Budhmu Police Station) पुलिस ने बुढ़मू चौक से फरार आरोपित वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि 18 नंवबर 2022 को बुढ़मू पुलिस (Budhmu Police) ने मुरूपीरी में वीरेंद्र यादव के घर से अवैध कोयला जब्त किया था।
कोल एक्ट की विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज
मामले में कोल एक्ट (Coal Act) की विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज किया था । तब से वह फरार चल रहा था।
इसी दौरान बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया।
आरोपित को गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।