लखनऊ: वजीर हसनगंज रोड (Wazir Hasanganj Road) पर मंगलवार शाम 6ः46 बजे जमींदोज हुई रिहायशी इमारत (Alaya Apartment) के मलबे से 13 लोगों को जिंदा बाहर निकाल लिया गया है।
राहत और बचाव कार्य (Relief and Rescue Operations) अभी जारी है। फिलहाल दो-तीन लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। यह जानकारी संभागीय आयुक्त रोशन जैकब ने दी।
बिना नक्शा पास कराए अपार्टमेंट बना दिया गया
संभागीय आयुक्त जैकब (Divisional Commissioner Jacob) बचाए गए लोग बिलकुल सही सलामत हैं। ये इमारत काफी पुरानी थी।
बिना नक्शा (Map) पास कराए अपार्टमेंट बना दिया गया।इसकी जांच जोन कमेटी करेगी।
FIR दर्ज की जाएगी
UP के पुलिस महानिदेशक DS चौहान कहना है कि राहत और बचाव अभियान (Rescue Operation) अभी 5-6 घंटे जारी रह सकता है।
जीवित बचाए गए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। FIR दर्ज की जाएगी।