जमशेदपुर में सांड ने पटक-पटककर दो लोगों को मार डाला

News Desk
1 Min Read

पूर्वी सिंहभूम: जमशेदपुर (Jamshedpur) के साकची थाना (Sakchi Police Station) क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक सांड (Bull) बेकाबू हो गया और दो लोगों को पटक कर मार डाला।

जानकारी के अनुसार एक सांड बेकाबू हो गया और अचानक सड़क (Road) पर तांडव मचाने लगा। सांड ने आते- जाते राहगीरों को पटकना शुरू कर दिया। इस दौरान दो लोगों को सांड ने पटककर रौंद दिया।

फिलहाल सांड को काबू कर लिया गया

आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने दोनों घायलों को MGM अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक की पहचान अशोक अग्रवाल जबकि दूसरे की पहचान राजकिशोर के रूप में हुई है।

वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने सांड (Bull) को रोकने के लिए बैरिकेडिंग (Barricading) कर दी है। साथ ही जुस्को को खबर दे दी गई है। फिलहाल सांड को काबू कर लिया गया है।

TAGGED:
Share This Article