अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की संपत्ति पर चलेगा बुलडोर, सील होंगे…

एक सप्ताह के भीतर अवैध निर्माण को सील करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है, सूत्रों के अनुसार 6 स्थानों पर इस बिल्डर ने मानचित्र के विपरीत निर्माण कराया है

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

प्रयागराज: प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफिया अतीक अहमद (Ateek Ahmed) के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम के कई अवैध निर्माणों (Illegal Constructions) को सील करने की तैयारी शुरू कर दी है।

दो पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी होने की संभावना है। एक सप्ताह के भीतर अवैध निर्माण (Illegal Construction) को सील करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। सूत्रों के अनुसार 6 स्थानों पर इस बिल्डर ने मानचित्र के विपरीत निर्माण कराया है।

अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की संपत्ति पर चलेगा बुलडोर, सील होंगे...-Bulldor will run on the property of Mohammad Muslim, a close builder of Atiq Ahmed, will be sealed...

शहर के कई थानों में एफआईआर भी दर्ज

PDA की ओर से इसको Completion कराने के लिए नोटिस भी भेजा जा चुका है। मो. मुस्लिम माफिया अतीक अहमद गिरोह (Mo. muslim mafia atiq ahmed gang) के सक्रिय सदस्यों में से एक है। इसके खिलाफ शहर के कई थानों में एफआईआर भी दर्ज है।

बिल्डर मो. मुस्लिम ने माफिया (Builder Mohd. muslim Mafia) की दबंगई के बल पर शहर के अलग-अलग स्थानों पर विवादित जमीनों पर अपार्टमेंट तैयार कर उसे मनमाने तरीके से बेच दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की संपत्ति पर चलेगा बुलडोर, सील होंगे...-Bulldor will run on the property of Mohammad Muslim, a close builder of Atiq Ahmed, will be sealed...

कार्रवाई करने से माफिया अतीक अहमद के गिरोह को बड़ा संदेश भी पहुंचेगा

सिविल लाइंस, खुल्दाबाद, अटाला, करेली, मानसरोवर, जीरो रोड, धूमनगंज, सुलेमसराय सहित कई स्थानों पर अवैध निर्माण कराए हैं।

PDA सचिव अजीत सिंह (Ajit Singh) का कहना है कि नियम के विपरीत अगर निर्माण किया गया है तो कार्रवाई की जाएगी। मो. मुस्लिम के अवैध निर्माण पर लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से कुछ दिन पहले कार्रवाई की जा चुकी है।

उसी तर्ज पर प्रयागराज (Prayagraj) में भी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। कार्रवाई करने से माफिया अतीक अहमद के गिरोह को बड़ा संदेश भी पहुंचेगा।

TAGGED:
Share This Article