चतरा: राजपुर थाना (Rajpur Police Station) क्षेत्र के सिकिद गांव में पुलिस (Police) ने पांच लाख के इनामी नक्सली (Naxalite) सहदेव यादव के घर को बुलडोजर (Bulldozer) से ध्वस्त कर दिया।
साथ ही अदालत से जारी गिरफ्तारी (Arrest) एवं कुर्की-जब्ती (Impoundment Confiscation) के आदेश का पालन करते हुए कार्रवाई की गयी। पुलिस ने इस दौरान घर की कुर्की जब्ती की। नक्सली सहदेव यादव (Naxalite Sahdev Yadav) लंबे समय से फरार चल रहा है।
कार्रवाई के लिए किया गया था टीम का गठन
चतरा (Chatra) SP राकेश रंजन ने कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में एक टीम (Team) का गठन किया था। इस टीम में एसआई राजेश शर्मा, जिला बल और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।
टीम ने शुक्रवार को दल बल के साथ नक्सली कमांडर (Naxalite Commander) सहदेव यादव के घर पंहुची और JCB से घर को ध्वस्त कर दिया। घर का दरवाजा और खिड़की समेत अन्य सामान कुर्क कर साथ ले गयी।
नक्सली सहदेव यादव को आत्मसमर्पण करने को कहा गया था
थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि राजपुर पुलिस ने कई बार उसके घर पहुंचकर आत्मसमर्पण (Surrender) करने को कहा था। घर पर कुर्की-जब्ती का नोटिस (Notice) भी चिपकाया गया था लेकिन नक्सली सहदेव यादव ने आत्मसमर्पण नहीं किया।
उन्होंने कहा कि नक्सली सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं और समर्पण करें।