रामगढ़ शहर में चला बुलडोज़र, कराया गया अतिक्रमण मुक्त, 70 दुकान ध्वस्त

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ शहर के रांची रोड रेलवे स्टेशन के पास वर्षों से अतिक्रमण जमीन को रेल अधिकारियों ने अतिक्रमण मुक्त कराया है।

गुरुवार को मांडू अंचल निरीक्षक और आरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में लगभग 70 दुकानों को पूरी तरीके से ध्वस्त किया गया है।

अंचल निरीक्षक ने बताया कि रांची रोड रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रिज के किनारे लगभग 70 लोगों ने रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था। उस जमीन पर दुकानें और मकान बना दिए गए थे।

अतिक्रमणकारियों को रेलवे और अंचल की तरफ से दर्जनों बार नोटिस जारी किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पिछले हफ्ते ही इन लोगों को नोटिस जारी कर दुकान खाली करने का आदेश दिया गया था।

लेकिन अतिक्रमणकारियों के द्वारा इस पर अमल नहीं किया गया। अंततः रेलवे के अधिकारियों की मौजूदगी में सभी दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है।

Share This Article