कोडरमा में अतिक्रमण को लेकर कई बड़े घरों पर चला बुलडोजर

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा: जयनगर थाना क्षेत्र के कंद्रपडीह में गुरुवार को फिर  प्रशासन का बुलडोजर चला।

इस दौरान शेष बचे मुखिया फुलमती देवी, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष राजु साव व अन्य तीन लोगों के बड़े घरों को तोड़ा गया।

अंचल अधिकारी विजय हेमराज खलको, थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान के नेतृत्व में सड़क का अतिक्रमण करने वाले लोगों पर प्रशासन ने कार्यवाई कर घरों को तोड़वाया।

प्रखंड के कंद्रपडीह में बीते शनिवार को भी इस प्रकार की कार्यवाई की गई थी।

यहां लोगों के द्वारा अतिक्रमण करने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके कारण अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में कंद्रपडीह में अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास किया गया, ताकि लोगों को जो परेशानी आने जाने में हो रही थी, उससे निदान मिल सके।

गुरुवार को जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को मुक्त करवा दिया गया है।

कुछ लोगों ने बताया कि जयनगर प्रखंड के परसाबाद, बाघमारा, जयनगर (पेठीयाबागी), पिपचो, तेतरोन सहित इन जगहों पर प्रत्येक दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।

वही अंचल अधिकारी विजय हेमराज खलको ने बताया कि उपायुक्त कोडरमा के आदेशानुसार अतिक्रमण करने वालों पर जेसीबी चला है, आगे भी जयनगर प्रखंड के किसी भी हिस्से में लोगों को अतिक्रमण करने नहीं दिया जाएगा।

Share This Article