रामगढ़: पतरातू थाना (Patratu Police Station) क्षेत्र में हरदेव कंस्ट्रक्शन (Hardev Construction) पर गोलीबारी की वारदात का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है।
SP पियूष पांडे ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में बताया कि अमन श्रीवास्तव गिरोह के लोगों ने रंगदारी के लिए हरदेव कंस्ट्रक्शन के साइट पर गोली चलाई थी।
बेगूसराय से बुलाए गए थे शार्प शूटर
SP ने बताया कि शार्प शूटर (Sharp Shooter) बिहार राज्य के बेगूसराय जिले (Begusarai) से बुलाए गए थे।
उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए पतरातू SDPO वीरेंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी।
इसमें पतरातू थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह भी शामिल थे।
इन लोगों ने शनिवार की रात छापेमारी के दौरान पतरातू डैम (Patratu Dam) के समीप किंग रेस्टोरेंट से दो कुख्यात अपराधियों को पकड़ा।
इनमें बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्तियारपुर गांव निवासी सनी कुमार और चरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के शिवरी गांव निवासी बृजेश कुमार उर्फ जहरा शामिल है।
2 जिंदा गोली बरामद
दोनों अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल और .315 की 2 जिंदा गोली बरामद हुई है।
पूछताछ के दौरान उन लोगों ने बताया कि वे अमन श्रीवास्तव गैंग के सक्रिय सदस्य हैं।
उन लोगों ने बताया कि रंगदारी के लिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया गया था।
उन लोगों ने पुलिस को बताया कि बिहार और झारखंड में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
दोनों अपराधियों ने बताया कि गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के निर्देश पर ही वे लोग पतरातू आए थे।
सनी और बृजेश का रहा है आपराधिक इतिहास
SP ने बताया कि सनी और बृजेश का आपराधिक इतिहास रहा है।
उन लोगों ने बिहार राज्य के कई जिलों में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है।
उनके आपराधिक इतिहास को जानने के लिए बेगूसराय जिला पुलिस से भी संपर्क किया गया है।
मौके पर पतरातू SDPO वीरेंद्र कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर सुशील कुमार, थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, सब इंस्पेक्टर सोनू साहू और निर्मल उरांव मौजूद थे।