धनबाद पग्गी हत्याकांड के आरोपी के घर में चली गोली, पुलिस जांच में जुटी

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फुसबंग्ला निवासी पग्गी हत्याकांड (Paggi Murder Case) के आरोपी अयोध्या नगरी निवासी जिशु कुमार के घर पर गोली चली।

हालांकि इसमें किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है, गोली दरवाजा को छेद कर आर-पार हो गई। जिशु कुमार (Jishu Kumar) की मां मंजू देवी ने जोड़ापोखर थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत की है।

धनबाद पग्गी हत्याकांड के आरोपी के घर में चली गोली, पुलिस जांच में जुटी -Bullet fired in Dhanbad Paggi murder accused's house, police engaged in investigation

रात को 11 बजे फोन पर कोई दे रहा था धमकी

घटना के संबंध में मंजू देवी ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे मेरे बेटे के फोन पर Call आया था। फोन पर उसे कोई धमकियां दे रहा था। बेटे ने दरवाजा बंद कर दिया था। जिसके थोड़ी देर बाद ही दरवाजा खटखटाया गया।

जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो गोली चलाई गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस पहुंची और घर के अंदर से गोली का खोखा बरामद किया है। ज्ञात हो कि 7 जनवरी 2021 को फुसबंग्ला निवासी रंजीत सिंह उर्फ पग्गी को गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गईं थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसमे जिशु कुमार सहित आठ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि गोली का खोखा बरामद किया गया है पुलिस जांच कर रही है।

Share This Article