गिरिडीह में जमीन विवाद में चली गोली, पुलिस जांच में जुटी

इस बीच सोमर मंडल जमीन पर बाउंड्री देने का काम कर रहा था। इस पर दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो रविवार की शाम को काम रोक दिया गया

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह: गिरिडीह (Giridih) के पचम्बा थाना (Pachamba Police Station) इलाके के खावागांव में दो परिवारों के जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर फायरिंग की घटना हुई है।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि रविवार देर रात लगभग 3 बजे जमीन विवाद को लेकर ही तीन चक्र गोली चलाई गई है।

खावा निवासी सोमर मंडल और घनश्याम मंडल के बीच जमीन विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर कई दफा पंचायत भी हुई ।

पुलिस खोखा बरामद कर जांच में जुटी

इस बीच सोमर मंडल जमीन पर बाउंड्री देने का काम कर रहा था। इस पर दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो रविवार की शाम को काम रोक दिया गया ।

विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने रविवार की रात को फायरिंग की । सोमर मंडल का कहना है कि रात घनश्याम मंडल, खूबलाल मंडल, हुलास मंडल, विकास मंडल समेत 8-10 लोग आये।

- Advertisement -
sikkim-ad

पहले दरवाजा खटखटाया फिर फायरिंग की। इस दौरान उसके भाई खेमन मंडल की पिटाई भी की।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस खोखा बरामद कर जांच में जुट गई हैं।

इस बाबत सोमवार को पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने कहा कि गोतिया के बीच जमीन का विवाद है।

एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

TAGGED:
Share This Article