रांची में हुए रोड एक्सीडेंट में बुलेट सवार दो की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: Ranchi (रांची) के BIT Mesra ओपी क्षेत्र के चौक के समीप यात्री बस (Passenger Bus) और बुलेट (Bullet) की टक्कर में दो लोगों की मौत (Death) हो गई।

मृतकों में चुटु (Chuttu) निवासी बारिश अंसारी और ओयना (Oyna) निवासी महताब अंसारी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बीआईटी मेसरा चौक (BIT Mesra Chowk) के समीप शनिवार को बुलेट पर सवार दो लोग आ रहे थे।

इसी दौरान सड़क पार कर रही एक महिला को ठोकर मार दिया।

भागने के क्रम में हजारीबाग (Hazaribagh) की ओर से आ रही बस में बुलेट सवार घुस गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटनास्थल पर ही बारिश अंसारी की मौत हो गई जबकि महताब अंसारी का इलाज के दौरान मौत (Death) हो गयी।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हुई है। महिला को हल्की चोट लगी थी।

Share This Article