लोहरदगा में बुलेट चोर गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

लोहरदगा: सदर थाना (Sadar Thana) पुलिस ने बुलेट (Bullet) मोटरसाइकिल (Motorcycle) चोरी के आरोपित (Accused) को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल (Jail) भेजा है। गिरफ्तार अभियुक्त नगर क्षेत्र के गौस नगर निवासी जाहिर अंसारी है।

लोहरदगा थाना के इंस्पेक्टर (Inspector) मंटू कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में बताया कि सदर थाना पुलिस ने 14 दिसम्बर को आरोपित जाहिर अंसारी के घर से Bullet बरामद किया था। साथ ही जाहिर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

TAGGED:
Share This Article