नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के सर्राफा बाजार (Sarraapha Market) में मंगलवार को सोना (Gold) 195 रुपये टूटकर 49,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु (yellow Metal) का भाव 49,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी (Silver) की कीमत भी 195 रुपये गिरकर 56,155 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी।
पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में सोना नुकसान के साथ 1,637 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी 18.69 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार (Deepak Parmar) ने कहा, ‘‘बेहतर त्योहारी मांग की उम्मीद से जौहरियों की तरफ से बाजारों में सोने की मांग देखी गई है।
हालांकि, बॉन्ड पर उच्च प्रतिफल और मजबूत डॉलर से कीमती धातुओं की कीमतों पर असर पड़ा है।’’