रांची: धनबाद के सिंदरी में हिंसक प्रदर्शन में घायल भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।
इस मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के निर्देश पर हिमांशु को हर संभव मदद पहुंचायी जा रही है।
हालांकि हिमांशु कुमार की स्थिति को देख अभी इलाज के लिए एयरलिफ्ट (Airlift) करना या कहीं भेजना बहुत जोखिम भरा हो सकता है। स्थिति बेहतर होते ही इन्हें बाहर भेज दिया जाएगा।
स्थिति बेहतर होते ही इन्हें बाहर भेज देंगे
कांग्रेस विधायक (Congress MLA ) ने कहा कि पुलिस कर्मी की स्थिति को लेकर CM हेमंत सोरेन, राज्य के DGP-Senior SP ने भी संज्ञान लिया है।
विशेषज्ञों से भी रिपोर्ट दिखाई गई है। सभी ने कहा है कि जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता, तब तक एयरलिफ्ट (Airlift) करना या कहीं भेजना बहुत जोखिम भरा हो सकता है। स्थिति बेहतर होते ही इन्हें बाहर भेज देंगे।
उल्लेखनीय है कि विगत 25 अगस्त को सिंदरी में ग्रामीणों के हिंसक प्रदर्शन के दौरान ओपी प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
उन्हें धनबाद के असर्फी अस्पताल (Asarfi Hospital) में भर्ती कराया गया था, जहां से मिशन दुर्गापुर रेफर (Mission Durgapur Referral) कर दिया गया।