Realme N55 : अगर आप एक शानदार Smartphone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए रियलमी (Realme) कंपनी का नया फोन आज से सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सेल में Realme N55 पर बड़ी छूट दी जा रही है।
दो मॉडल में पेश किया गया है Realme N55
Realme N55 को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। कंपनी ने Realme N55 को दो Variant में पेश किया है।
इसके बेस मॉडल को 4GB RAM और 64GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है, और इस फोन के Top Variant 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।
लेकिन 18 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है।
मात्र इतने में खरीदीए शानदार स्मार्टफोन
कंपनी ने बताया है कि इंट्रोडक्ट्री ऑफर (Introductory Offer) के तहत रियलमी N55 का 4 GB RAM मॉडल 10,499 रुपये में जबकि 6 GB RAM मॉडल 11,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
यानी कि सिर्फ 4 दिन के लिए इसे सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है।
Realme N55 के शानदार स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस (Specification) की बात करें तो रियलमी N55 FHD + Resolution और 90 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट और पंच होल डिज़ाइन मिलता है, और इसके साथ 6।72-इंच का फुल HD Screen Display के साथ आता है।
आसानी से कर सकते हैं मल्टीटास्किंग
फोन 12GB तक Dynamic RAM Support भी प्रदान करता है, जिसका सीधा सा मतलब है कि इस फोन पर मल्टीटास्किंग (Multitasking) की समस्या नहीं हो सकती है। Realme N55 को दो कलर ऑप्शन- प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक में लॉन्च किया गया है।
यह एक MediaTek Helio G88 चिपसेट से लैस है, जिसमें 6GB रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। सॉफ्टवेयर के तौर पर फोन Android 13 पर बेस्ड Realme U. 4.0 बिल्ट-इन के साथ चलता है।
कैमरा क्वालिटी भी है शानदार
कैमरे के तौर पर इसमें पहला सेंसर 64 Megapixels का है, और दूसरा सेंसर 2 Megapixels का है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
अच्छी बात यह है कि Realme कैमरे के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए कई सारे कैमरा फीचर प्रदान करता है, जिसमें बोके फ्लेयर पोर्ट्रेट, AI कलर पोर्ट्रेट और स्टारी मोड शामिल है।
29 मिनट 50% चार्ज हो जाएगी फोन
पावर के लिए Realme N55 में 33W SuperVOOC चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
कंपनी का दावा करती है कि फोन मात्र 29 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगा। और मात्र 63 मिनट में 100% तक चार्ज हो जाएगा।