Electric Scooter Ola S1X on Discount : अगर आप भी एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) कम बजट में खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है।
दरअसल कंपनी ने Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को इतना कम कर दिया है कि अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद सस्ती कीमत पर मिल रहा है।
ये स्कूटर तीन बैटरी ऑप्शन्स, 2kWh, 3kWh और 4kWh में उपलब्ध है। तो आइए जानते हैं कि कीमत में कटौती के बाद अब Ola S1X को खरीदने के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे?
Ola S1X की कीमत
कीमत में कटौती के बाद अब इस Electric Scooter का 2kWh मॉडल आप लोगों को 69,999 रुपये (एक्स-शोरूम, इंटरोडक्टरी) में मिलेगा। वहीं, इस स्कूटर के 3kWh वेरिएंट को खरीदने के लिए 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम, इंटरोडक्टरी) और4kWh मॉडल के लिए 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम, इंटरोडक्टरी) खर्च करने होंगे।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने 2kWh और 4kWh मॉडल की कीमत में 10 हजार रुपये तो वहीं 3kWh वाले मॉडल की कीमत में 5 हजार रुपये की कटौती की है। इस स्कूटर की डिलीवरी अगले हफ्ते से ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी।
अब इसका मतलब यह है कि Ola S1 Pro के एक मॉडल की कीमत में अब ग्राहक दो Ola S1X स्कूटर्स खरीद सकते हैं। प्रो वेरिएंट की कीमत 1 लाख 29 हजार 999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
Ola S1X के शानदार फीचर्स
Ola Electric के इस स्कूटर में ग्राहकों को Eco, नॉर्मल और स्पोर्ट्स तीन ड्राइविंग मोड्स (Driving Modes) मिलते हैं।
इसके अलावा इस स्कूटर में 4.3 इंच की डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, रियर डुअल शॉक्स, Telescopic Front Suspension, रियर ड्रम ब्रेक्स, Side Stand Alert और रिवर्स मोड जैसी खूबियां मिलती हैं।
जिस तरह से पेट्रोल स्कूटर्स में माइलेज (Mileage) होती है, ठीक उसी तरह से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में माइलेज का दूसरा नाम है ‘ड्राइविंग रेंज’ (Driving Range)। एक बार फुल चार्ज होने पर 2kWh वाला वेरिएंट 95 km तक, 3kWh वाले मॉडल फुल चार्ज पर 143 km तक की रेंज देगा।
4kWh वाले वेरिएंट की बात करें तो ये वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर 190 km तक की दूरी को तय कर सकता है। एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि इस Electric Scooter की बैटरी पर कंपनी की तरफ से 8 साल की वारंटी (Warranty) भी दी जाती है।