Bumper recruitment in Railways: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी (Job In Railway) पाने का एक सुनहरा अवसर है। रेलवे में अप्रेंटिस के 5066 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिसमें फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन समेत कई ट्रेड्स के अप्रेंटिस के पद (Apprentice Post) पर नियुक्ति की जाएगी।
वैसे उम्मीदवार जिन्होंने वेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, पेंटर आदि ट्रेड से ITI की है, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं देना होगा। इन पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार RRC पश्चिमी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 है।
आवदेन शुल्क
पश्चिम रेलवे (Western Railway) में अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं SC, ST और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होनी चाहिए। साथ पद से संबंधित ट्रेड में ITI Certificate होना चाहिए।
आयुसीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि अधिकतम आयुसीमा में OBC वर्ग के लिए तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। वहीं SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन समेत कई ट्रेड्स (Trades) के लिए की जाएंगी। भर्ती 10वीं कक्षा व ITI कोर्स में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगी।
इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। मेरट 10वीं और ITI के नंबर के आधार पर तय की जाएगी। दोनों कक्षाओं का 50-50 फीसदी का वेटेज दिया जाएगा।