मुंबई : सिक्योरिटीज एण्ड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है।
ये भर्ती सिक्योरिटीज मार्केट ऑपरेशंस (SMO), लॉ, रिसर्च और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभागों के लिए है। इक्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। SEBI ने आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी 2022 तय की है।
रिक्त पदों की संख्या 38 है और शुरुआत में ये भर्ती एक साल के लिए होगी, जिसे हर साल एक साल के लिए बढ़ा दिया जाएगा।
आवश्यक योग्यता
उम्मीदवारों के पास मैनेजमेंट (फाइनेंस) में डिग्री होना जरूरी है।
जो युवा सीएफए के तीनों लेवल पास कर चुके हो या सीए/सीएमए में कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त किये हो,वो आवेदन के पात्र हैं।
कैंडीडेट के पास एक साल का कार्य अनुभव भी होना अनिवार्य है।
प्रोफेशनल लॉ कैंडीडेट्स के पास न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ लॉ मे डिग्री और एक वर्ष का अनुभव जरूरी है।
अधिकतम आयु
इक्छुक उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गयी है।
वेतन
चयनित कैंडीडेट्स को हर महीने 60 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। जो लोग मुंबई से बाहर के होंगे, उन्हें उपलब्ध घर के आधार पर आवास सुविधा भी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन आवेदन और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।
इन्हें भी पढ़ें : ग्राहकों को काफी पसंद आयी मारुति सुजुकी की ये सस्ती कार ,कीमत 5 लाख से कम