राजस्थान में असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर पद पर निकली बंपर भर्ती , ऐसे होगा चयन

Assistant Medical Officer bharti 2023: अन्य जानकारियां वेबसाइट पर दिए नोटिस से चेक की जा सकती हैं

News Desk
3 Min Read

Rajasthan Assistant Medical Officer Jobs : अगर आपने आयुर्वेद विषय (Ayurveda Topics) से पढ़ाई की है तो इन वैकेंसी (Vacancy) के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

राजस्थान (Rajasthan) में असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर पद (Assistant Medical Officer Posts) पर बंपर भर्ती निकली हैं जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

राजस्थान में असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर पद पर निकली बंपर भर्ती , ऐसे होगा चयन- Bumper recruitment for the post of Assistant Medical Officer in Rajasthan, this is how the selection will be done

रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 639 पद भरे जाएंगे

इच्छुक कैंडिडेट्स (Interested Candidates) लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में Apply कर सकते है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Recruitment Drive) के माध्यम से कुल 639 पद भरे जाएंगे।

ये नौकरियां राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट (Rajasthan Ayurveda Department) ने निकाली हैं और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के लिए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

राजस्थान में असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर पद पर निकली बंपर भर्ती , ऐसे होगा चयन- Bumper recruitment for the post of Assistant Medical Officer in Rajasthan, this is how the selection will be done

आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां

– Assistant Medical Officer bharti 2023: इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के कुल 639 पद भरे जाएंगे।

– राजस्थान आर्युवेदिक डिपार्टमेंट रिक्रूटमेंट 2023 के अंतर्गत निकले Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurved University के इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मई 2023 है।

– Assistant Medical Officer bharti 2023: आवेदन 1 मई से शुरू हो गए हैं। रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव है। जल्दी से जल्दी फॉर्म भर दें।

– इन पद पर केवल Online Apply किया जा सकता है। इसके लिए कैंडिडेट्स को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurved University) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) का पता ये है – dsrrau.info

राजस्थान में असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर पद पर निकली बंपर भर्ती , ऐसे होगा चयन- Bumper recruitment for the post of Assistant Medical Officer in Rajasthan, this is how the selection will be done

– Assistant Medical Officer bharti 2023: इन पद के बारे में अन्य जानकारियां विस्तार से पाने के लिए इस वेबसाइट educationsector.rajasthan.gov.in पर भी जा सकते हैं।

– इन पद पर आवेदन (Application) करने के लिए कैंडिडेट्स को 2500 रुपये शुल्क देना होगा। ये शुल्क जनरल कैटेगरी (General Category) के लिए है।

– BC, EWS, SC, ST and EBC कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 1250 रुपये देने होंगे।

– Assistant Medical Officer bharti 2023: इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास आयुर्वेद में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए।

– इन पद के लिए आयु सीमा 20 से 45 साल तय की गई है।

– सेलेक्ट होने पर सैलरी लेवल – 14 के हिसाब से मिलेगी।

– Assistant Medical Officer bharti 2023: अन्य जानकारियां वेबसाइट पर दिए नोटिस से चेक की जा सकती हैं।

TAGGED:
Share This Article