Ordnance Factory Apprentice Recruitment 2023 : Government Job की तलाश कर रहे युवा (Youth) का इंतज़ार जल्द खत्म होने वला है।
आयुध निर्माण फैक्ट्री चंदा (Ordnance Factory Chanda) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों (Students) से आवेदन (Application) आमंत्रित किए हैं।
योग्य अभ्यर्थी Munitions India Limited की आधिकारिक साइट munitionsindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स Official Website पर दिया गया है।
कितने पदों पर होगी नियुक्ति
भर्ती अभियान (Recruitment Drive) के तहत संगठन में 76 पदों पर नियुक्तियां (Appointments) की जाएंगी। भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2023 है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का Form Accept नहीं किया जाएगा। Candidates को सलाह है कि वे आवेदन पूरी Guidelines पढ़कर ही करें। क्योंकि गलत और आधा-अधूरा भरा हुआ Form Accept नहीं किया जाएगा।
भर्ती डिटेल्सग्रेजुएट अपरेंटिस (Graduate Engineer): 6 पद
ग्रेजुएट अपरेंटिस (General Stream): 40 पद
तकनीशियन अपरेंटिस (डिप्लोमा धारक): 30 पद
आवेदन की योग्यता
अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी (Engineering Technology) में अंतिम वर्ष की डिग्री या सामान्य स्ट्रीम (General Stream) में डिग्री और इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा राज्य के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / तकनीकी शिक्षा बोर्ड (Board of Technical Education) द्वारा प्रदान किया जाना चाहिए।
साथ ही अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी अभ्यर्थी Official Website पर जारी Notification में चेक कर सकते हैं।
सैलरी Graduate Apprentice के लिए 9000 रुपए प्रति माह और तकनीशियन अपरेंटिस (Technician Apprentice) के लिए 8000 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रियाअभ्यर्थियों का चयन Degree/Diploma के अंतिम वर्ष की परीक्षा (Exams) में प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
इस तरह करें आवेदन
सबसे पहले Official Website पर जाएं।
– इसके बाद Result Link पर क्लिक करें।
– Personal Details दर्ज करके सबमिट करें।
– Documents अपलोड करें और फीस जमा करें।
– इसके बाद फॉर्म एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।