Bank of Baroda Jobs : बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में बढ़िया अवसर है।
Bank of Baroda ने अधिसूचना जारी कर मैनेजरियल पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए उम्मीदवारों से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in/career पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।
बता दें Online आवेदन 4 जनवरी 2023 से ही शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें।
विभिन्न मैनेजर के पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न मैनेजर के पद भरे जाने हैं। जिनमें सीनियर मैनेजर लार्ज कॉर्पोरेट क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट, सीनियर मैनेजर बैंक, सीनियर मैनेजर क्लाइमेट रिस्क एंड सस्टेनेबिलिटी समेत कई अन्य पद शामिल हैं। पूरी वैकेंसी डिटेल (Vacancy Detail) नोटिफिकेशन से देखी जा सकती है।
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट अथवा MBA/ PGDM की योग्यता होनी चाहिए। साथ ही कुछ कार्य अनुभव भी निर्धारित हैं, जिसकी जानकारी अधिसूचना में उपलब्ध है।
चयन प्रक्रिया
प्राप्त आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview) के लिए बुलाया जाएगा।