BARC Recruitment Notification 2023 : भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (Bhabha Atomic Research Center) ने कई पदों पर भर्तियों के लिए एक अधिसूचना जारी की है।
जिसके तहत टेक्निकल ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्निशियन बॉयलर अटेंडेंट, स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी-I और स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी-II सहित विभिन्न पदों (Various Positions) पर भर्तियां की जाएंगी।
यहां करें आवेदन
इन रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 24 अप्रैल 2023 से शुरू होगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 22 मई 2023 तक समय है। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक Website barc.gov.in पर जाकर अपने भरे हुए फॉर्म को जमा करना होगा।
इन पदों पर होगा आपका चयन
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (Bhabha Atomic Research Center) की इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 4374 पद भरे जाएंगे। इसके लिए पंजीकरण लिंक 24 अप्रैल 2023 (सुबह 10 बजे) से सक्रिय हो जाएगा।
कितनी होनी चाहिए योग्यता
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भर्ती (Bhabha Atomic Research Center Recruitment) 2023 की अधिसूचना के मुताबिक स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी पदों (Stipendiary Trainee Posts) के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की इस भर्ती के लिए टेक्निकल ऑफिसर पदों (Technical Officer Posts) पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये, साइंटिफिक असिस्टेंट और स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी के लिए 150 रुपये और टेक्निशियन पदों के लिए 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।
हालाकि, SC , ST और दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी महिला उम्मीदवारों (Female Candidates) को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।