वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं बुमराह

Central Desk
1 Min Read

अहमदाबाद: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं।

बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 से सीरीज से आराम दिया गया था। तीसरे टेस्ट मैच के बाद बुमराह निजी कारणों का हवाला देकर चौथे टेस्ट से हट गए थे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह अब वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में 23 मार्च से वनडे सीरीज शुरु होनी है।

बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के पास नए खिलाड़ियों को मौका देने का अवसर रहेगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार मार्च से खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अगर भारत यह मैच जीत जाता है या इसे ड्रॉ करा लेता है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा।

Share This Article