17 नवंबर को बुंडू में होगी माकपा की उलगुलान रैली, कंप्लीट हो चुकीं तैयारियां

पंचपरगना क्षेत्र के राहे, बुंडू, सोनाहातू, अनगड़ा और तमाड़ प्रखंड के विभिन्न गांवों में रैली की सफलता के लिए पार्टी कार्यकर्ता सघन अभियान चला रहे हैं

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : माकपा की रांची जिला कमेटी 17 नवंबर को बुंडू में उलगुलान रैली और जनसभा (Ulgulan Rally and Public Meeting) आयोजित करेगी।

इसमें पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य डॉ अशोक ढावले और राज्य सचिव प्रकाश विप्लव के अलावा राज्य कमेटी सदस्य सुरेश मुंडा, सुफल महतो, रंगोवती देवी मुख्य वक्ता होगें।

रैली की सारी तैयारियां पूरी

माकपा के जिला सचिव सुखनाथ लोहरा (Sukhnath Lohra) ने गुरुवार को कहा कि रैली की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। पंचपरगना क्षेत्र के राहे, बुंडू, सोनाहातू, अनगड़ा और तमाड़ प्रखंड के विभिन्न गांवों में रैली की सफलता के लिए पार्टी कार्यकर्ता सघन अभियान चला रहे हैं।

रैली की मुख्य मांगों में खाद्य सुरक्षा में भारी अनियमितता, मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप वन पट्टा के लिए ग्राम सभा आयोजित कर वन समितियों के गठन काम में तेजी लाने, जमीन के डिजिटल रिकार्ड में हुई अनियमितताओं के चलते रैयतों की परेशानियों को दूर करने के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाने और वर्षा के बाद मनरेगा के तहत नया कार्य शुरू करने, मनरेगा मजदूरों का बकाये का भुगतान किए जाने और पंचपरगना क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दे शामिल हैं।

Share This Article