मेदिनीनगर: चैनपुर थाना क्षेत्र के डालटनगंज गढ़वा रोड पर शनिवार को भिखही मोड़ के पास बस और पिकअप की जोरदार टक्कर (Bus And Pickup Accident) में दो लोगों की मौत हो गई।
हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत (Death) हो गई जबकि खलासी को गढ़वा अस्पताल ले गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
यात्री बस डालटनगंज (Daltonganj) से गढ़वा जा रही थी, जबकि पिकअप गढ़वा से डालटनगंज की तरफ जा रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में छानबीन में जुट गई।