रांची: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर में बस की चपेट में आने से अपर हटिया निवासी दिलदार खान की मौत हो गयी। घटना सोमवार की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दिलदार अपनी मां को डोरंडा पहुंचाकर अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था।
इसी दौरान हवाई नगर के पास वहां से गुजर रहे राधेश्याम यात्री बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर जगन्नाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को मामले की जानकारी दी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि राधेश्याम नामक बस उसे कुचल कर भाग गई।
बाद में पुलिस वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि दिलदार एक गरीब परिवार का लड़का था। वह ऑटो में खलासी का काम करता था।
उसके पिता लतीफ खान रिक्शा चालक है। मां डोरंडा के एक कबाड़ी दुकान में मजदूरी करती है।
जिसे वह छोड़ने आया था। उसकी मौत हो जाने की खबर सुनने के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।