कुल्लू (हिमाचल प्रदेश): कुल्लू की सेंज घाटी (Kullu’s Senj Valley) के शेंशर के पास सोमवार सुबह सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई।
हादसा उस दौरान हुआ जब शेंशर के समीप जांगला में निजी बस का चालक नियंत्रण खो बैठा (driver lost control) । इसके बाद बस गहरी खाई में लुढ़क गई। बस में सवार लोगों में स्कूल के बच्चे भी शामिल हैं।
अभी तक करीब 16 शव बरामद किए गए हैं। इनमें विद्यार्थियों के शव (Dead body) भी हैं।
जयराम सिंह ठाकुर ने जताया शोक
पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा (Superintendent of Police Gurdev Sharma) ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया है। कुल हताहत लोगों की सूचना थोड़ी देर बाद प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Singh Thakur) ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने दिवगंत आत्माओं की शांति और शोकग्रस्त परिवारों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा, ईश्वर से प्रार्थना है कि कम से कम लोग हताहत हुए हों।