गिरिडीह में यात्रियों से भरी बस पलटी, 25 घायल

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र (Municipal Area) के पचंबा थाना इलाके के राजपुरा के पास रविवार शाम में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित पलटी खा गयी ।

इस घटना में दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए है। घायलों में कई महिलाए भी शामिल हैा सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, जहां गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद और रांची रेफर किया गया है।

घटना के बाद इलाके में अफरा – तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। बताया गया कि यात्रियों से भरी विभा बस (BUS) सतगावां के बसोडीह से गिरिडीह आ रही थी।

इस दौरान गिरिडीह – जमुआ रोड अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी। ग्रामीणों ने मीलकर घायलों को शीघ्र एंबूंलेस एवं अन्य वाहनों से जिला अस्पताल (Hospital) पहुंचाने का काम किया।

Share This Article