रांची में सड़क पार कर रहे शख्स को बस ने रौंदा, मौत

News Alert
1 Min Read

रांची: इटकी थाना क्षेत्र के मलार पुल के समीप गुरुवार को सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को दीपक नामक बस ने रौंद दिया, (Accident) जिससे उसकी मौत (Death) हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त मलार निवासी फूलजेंस मिंज (55) के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटवाया।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया। चालक भागने में सफल रहा। बस को जब्त कर लिया गया है। बस रांची से गुमला चलती है।

Share This Article