Amazon Prime Day Sale: ई-कॉमर्स (E-commerce) प्लेटफ़ॉर्म Amazon इंडिया ने अपने सालाना खरीदारी महोत्सव ‘प्राइम डे 2024’ की शुरुआत आज से कर दी है। इस दो दिवसीय सेल में ग्राहकों को कपड़े, Electronics और घरेलू उपकरणों पर बेहतरीन छूट का लाभ मिलेगा।
Amazon ने Air conditioner, Refrigerator, Washing machine जैसे बड़े घरेलू उपकरणों से लेकर स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप तक पर शानदार ऑफर पेश किए हैं। इसके अलावा, होम किचन, फैशन, ब्यूटी और अन्य कैटेगोरी में भी ग्राहकों को आकर्षक डिस्काउंट का लाभ मिलेगा।
इस सेल में छूट के साथ-साथ ग्राहकों को बैंक कार्ड पर अतिरिक्त छूट और Exchange Bonus जैसी सुविधाएं भी मिल रही हैं। Amazon कूपन का उपयोग करके कई डील्स को और भी लाभकारी बनाया जा सकता है। इसमें 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई, 50,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर और 10,000 रुपये तक के कूपन ऑफर शामिल हैं।
Amazon का दावा है कि Prime Day 2024 के दौरान लैपटॉप पर 45,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। वहीं, टैबलेट पर 60 प्रतिशत, हेडफोन्स पर 75 प्रतिशत, कैमरा और एसेसरीज पर 70 प्रतिशत, और कंप्यूटर एसेसरीज पर 75 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध होगी। Monitor, Desktop, Printer और स्पीकर्स पर भी अच्छे खासे डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है।
Amazon प्राइम ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा मिलेगा। इस धमाकेदार सेल के दौरान आप Vacuum Cleaner, Water Purifier, Office Chair जैसी वस्तुओं पर 70% तक की छूट और No-cost EMI का लाभ ले सकते हैं।
प्राइम डे की यह सेल 20 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान OnePlus, Samsung, और Redmi जैसे ब्रांड्स के नए लॉन्च स्मार्टफोन्स पर भी आकर्षक डिस्काउंट्स का लाभ उठाया जा सकता है।