सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटते ही दुकानों में लगने लगी भीड़, शादी के लिए ज्वेलरी…

Central Desk
1 Min Read

Gold-Silver Price : 2024-25 के आम बजट (Budget) में सोना चांदी (Gold-Silver) पर कस्टम ड्यूटी घटने से कीमत में भारी कमी (Price Reduction) आई है। इसकी वजह से शादी विवाह के पहले ही लोगों की भीड़ ज्वेलरी दुकानों में बढ़ गई है।

बताया जाता है कि सोने की कीमतें 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से ग्राहक खरीदारी से परहेज करने लगे थे, लेकिन ड्यूटी में कटौती के बाद से दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सर्राफा मार्केट झवेरी बाजार में अब डेली मांग में 20% तक का इजाफा हुआ है।

कस्टम ड्यूटी में कटौती के बाद से डेली डिमांड में 20% तक की वृद्धि के कारण आभूषण विक्रेताओं ने कारीगरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

उनको उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन में भी यह मांग में बढ़त जारी रहेगी। सोने-चांदी में गिरावट के बाद अब आभूषण विक्रेता ग्राहकों को संदेश भेज रहे हैं।

उन्हें कीमतों में आए बदलाव के बारे में उन्हें जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं। ज्वेलर्स को इस तिमाही में मांग में 20% की वृद्धि की उम्मीद है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article