1 जुलाई से ATM से पैसे निकालना हो जाएगा महंगा, प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा इतना चार्ज

अगर आप भी पैसे निकालने के लिए ATM card का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल 1 जुलाई से ATM से पैसा निकालना महंगा हो जाएगा।

Digital Desk
3 Min Read

ATM Charges Increase: अगर आप भी पैसे निकालने के लिए ATM card का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल 1 जुलाई से ATM से पैसा निकालना महंगा हो जाएगा।

1 जुलाई से बैंक ब्रांच से पैसा निकालना महंगा पड़ सकता है। क्योंकि ATM ऑपरेटर चार्ज बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

ATM ऑपरेटर ने Interchange फी को बढ़ाने की मांग की है। इंटरचेंज फी वह शुल्क होता है जिसका भुगतान ग्राहक ATM से कैश निकालने के वक्त करते हैं। अगर इसके चार्ज को बढ़ाया जाता है तो ATM से कैश निकालने वाले ग्राहकों को ज्यादा शुल्क भुगतान करना पड़ेगा।

प्रति ट्रांजेक्शन 23 रुपये चार्ज

1 जुलाई से ATM से पैसे निकालना हो जाएगा महंगा, प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा इतना चार्ज  BUSINESS NEWS ATM Charges Increase Withdrawal of money from ATM will become expensive from July 1, you will have to pay this much per transaction

एटीएम कन्फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज (CATMI) के अनुसार हमें करीब प्रति ट्रांजेक्शन 23 रुपये चार्ज लग सकते है। यह चार्ज किसे भी धारक पर उस समय लगाया जाएगा जब कोई ATM कार्ड धारक (Atm card holder) महीने में मिलने वाली Free limit को क्रॉस कर देगा ।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि बचत बैंक खाताधारकों को हर महीने कम से कम पांच निःशुल्क लेनदेन की सुविधा दी गई है। वहीं किसी भी अन्य बैंक से केवल तीन लेनदेन ही फ्री किया जा सकता है।

इसके बाद यदि ग्राहक ATM से लेनदेन करता है तो उसे चार्ज देना पड़ता है। CATMI के अनुसार कुछ बैंकों ने प्रति ट्रांजेक्शन 21 रुपये तो कुछ ने 23 रुपये बढ़ाने की डिमांड की हैं।

2021 में चार्ज में हुई थी बढ़ोतरी

1 जुलाई से ATM से पैसे निकालना हो जाएगा महंगा, प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा इतना चार्ज  BUSINESS NEWS ATM Charges Increase Withdrawal of money from ATM will become expensive from July 1, you will have to pay this much per transaction

बताते चलें पिछली बार ATM ट्रांजेक्शन (ATM Transaction rules) चार्ज में बढ़ोतरी 2021 में हुई थी। उस समय इस चार्ज को 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये किया गया था। अब इस बार इसे 20 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये करने की मांग की गई है। हालांकि कुछ बैंको की तो इस चार्ज को 23 रुपये तक बढ़ाने की मांग की जा रही है।

गौरतलब है SBI बैंक खुदके एटीएम से 5 बार से ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर 10 रुपए प्रति Transaction चार्ज करता है। वहीं दूसरे एटीएम की फ्री लिमिट यानी 3 ट्रांजेक्शन के बाद Transaction करने पर 20 रुपये प्रति Transaction चार्ज किया जाता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply