हो जाइए सतर्क, Future & Options पर 30 फीसदी टैक्स संभव, जल्द हो सकता है निर्णय

Central Desk
2 Min Read

30 percent Tax Possible on Futures & Options : अब सतर्क हो जाने की जरूरत है। Future & Options ट्रेडिंग करने वालों के लिए एक बुरी खबर आई है। अब Future and Options से होने वाली इनकम पर TAX चुकाना पड़ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार F&O ऑप्शंस से हुई इनकम को Lottery या क्रिप्टोकरेंसी से हुई कमाई मान सकती है। लॉटरी की कमाई पर ज्यादा Tax लगता है। यही स्थिति क्रिप्टोकरेंसी से हुई इनकम के साथ है।

हो जाइए सतर्क, Future & Options पर 30 फीसदी टैक्स संभव, जल्द हो सकता है निर्णय  F&O से इनकम को लॉटरी या क्रिप्टोकरेंसी से हुई कमाई मान सकती है सरकार  BUSINESS NEWS Be alert, 30 percent tax on Future & Options is possible, decision may be taken soon

सरकार ने Future & Options कारोबार में घाटे पर चिंता जताई थी। कई लोग F&O में पैसा लगा रहे हैं और उन्हें भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकार अब F&O से होने वाली कमाई को व्यापारिक आय की जगह सट्टेबाजी आय की Category में लाने पर विचार कर रही है।

इसका मतलब है कि F&O से होने वाले मुनाफे पर अब लॉटरी जीतने या क्रिप्टोकरेंसी में निवेश से होने वाली कमाई जैसा ही 30 फीसदी का फ्लैट TAX लग सकता है। अगर यह बजट में पास हो जाता है, तो एफएंडओ में हुए घाटे को किसी और व्यापार से हुए मुनाफे से कम नहीं किया जा सकेगा। बल्कि F&O के घाटे को सिर्फ F&O के मुनाफे से ही घटाया जा सकेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

हो जाइए सतर्क, Future & Options पर 30 फीसदी टैक्स संभव, जल्द हो सकता है निर्णय  F&O से इनकम को लॉटरी या क्रिप्टोकरेंसी से हुई कमाई मान सकती है सरकार  BUSINESS NEWS Be alert, 30 percent tax on Future & Options is possible, decision may be taken soon

इससे छोटे निवेशक ज्यादा परेशान हैं। उनका कहना है कि ये बदलाव उनके लिए अनुचित साबित होगा। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि ये कदम फायदेमंद हो सकता है क्योंकि हाल के कुछ सालों में F&O में छोटे निवेशकों की भागीदारी काफी बढ़ गई है।

फ्यूचर्स और ऑप्शंस एक तरह का अनुबंध है। इसमें कम पूंजी लगाकर शेयरों, वस्तुओं या मुद्राओं में बड़ा दांव लगा सकते हैं । इससे ज्यादा मुनाफा कमाने का मौका मिलता है लेकिन जोखिम भी ज्यादा है। मुनाफा तेजी से तो बढ़ता है लेकिन घाटा भी उतना ही जल्दी संभव है।

Share This Article