Jio के ग्राहकों को बड़ी राहत!, 51 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा

Central Desk
2 Min Read

Big relief to Jio customers! : हाल ही में देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी Reliance Jio ने अपने कुछ रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की है। जिसके बाद अब कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।

JIO ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए तीन नए Data Booster Plans पेश कर दिए हैं। अगर आपका डेली डेटा प्लान खत्म हो गया है तो आप इन प्लान्स को ले सकते हैं।

Jio के ग्राहकों को बड़ी राहत!, 51 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा  BUSINESS NEWS Big relief to Jio customers! Unlimited data will be available for Rs 51.

JIO का सबसे सस्ता प्लान 5G डाटा बूस्टर प्लान 51 रुपये का है। यह प्लान 4G यूजर्स को 3GB अतिरिक्त DATA देता है। साथ ही इसकी Validity Active Plan जितनी होती है।

जिन यूजर्स ने 30 दिनों तक वैलिडिटी वाले 1.5GB डेली डाटा वाले प्लान से रीचार्ज कर रखा है, वे अनलिमिटेड 5G का लुत्फ उठाने के लिए इस प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Jio के ग्राहकों को बड़ी राहत!, 51 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा  BUSINESS NEWS Big relief to Jio customers! Unlimited data will be available for Rs 51.

इस लिस्ट में दूसरा प्लान 101 रुपये का है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G स‎हित 6GB डेटा दिया जा रहा है। इसकी Validityभी एक्टिव प्लान के साथ खत्म होगी। हालांकि इस प्लान को वही लोग ले सकते हैं जिन्होंने 2 महीने की वैलिडिटी वाले 1.5GB डेटा या फिर 1GB डेली डेटा वाले प्लान को लिया होगा।

JIO के इस प्लान की वैलिडिटी आपके एक्टिव प्लान के बराबर होगी। अगर आपको अधिक डेटा की जररूत है तो आप जियो का नया 151 रुपये वाला डेटा बूस्टर प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में आपको 9GB डेटा मिलता है।

Jio के ग्राहकों को बड़ी राहत!, 51 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा  BUSINESS NEWS Big relief to Jio customers! Unlimited data will be available for Rs 51.

इसके साथ में Company ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है। इस प्लान को भी सिर्फ वही लोग ले सकते हैं जिनके पास एक से दो महीने वाला प्र‎ति‎दिन 1जीबी या फिर 1.5GB डेटा मिलता है।

Share This Article