बिज़नेस

Zomato के 21 करोड़ शेयरों का हुआ ब्लॉक डील

Block deal of 21 crore shares of Zomato Done: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato ) के शेयर में मंगलवार को 21 करोड़ शेयरों (2.4 प्रतिशत Equity) का सौदा हुआ। इसकी वैल्यू करीब 5,438.5 करोड़ रुपये थी।

यह ब्लॉक डील एंटफिन सिंगापुर की ओर से 258 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किए जाने की संभावना है। इस डील के बाद Zomato का शेयर हल्की गिरावट के साथ 259.58 रुपये पर शुरुआती कारोबार में कारोबार कर रहा था। Antfin Singapore के पास जोमैटो में 4.24 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी। इसकी वैल्यू करीब 10,000 करोड़ रुपये की थी।

रिपोर्ट में बताया गया कि इस ब्लॉक डील के साथ ही एंटफिन के लिए 90 दिनों का लॉक-इन- Period शुरू हो गया है। इसके बाद ही एंटफिन कोई दूसरा सौदा बाजार में कर पाएगी। इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एंटफिन जोमैटो में 1.54 प्रतिशत हिस्सेदारी 408 मिलियन डॉलर में बेचने की योजना बना रही है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में जोमैटो के मुनाफे में 126 गुना का इजाफा हुआ है।

अप्रैल-जून की अवधि के बीच कंपनी ने 253 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 2 करोड़ रुपये था। नतीजे आने के बाद से जोमैटो का शेयर 12 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दे चुका है। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 74 प्रतिशत की वृद्धि देखने मिली है और अप्रैल-जून की अवधि में यह 4,206 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में जोमैटो की Gross Order Value 27 प्रतिशत बढ़कर 9,264 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) सालाना आधार पर 130 प्रतिशत बढ़कर 4,923 करोड़ रुपये हो गई है।

ब्लिंकिट की योजना मार्च 2025 तक 1,000 Stores खोलने की है। 2026 के अंत तक मुनाफे में रहते हुए 2,000 Stores खोलने की है। इसमें से ज्यादातर स्टोर्स टॉप 10 शहरों में खोले जाएंगे।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker